संवाददाता:- फिलिप चाको
जिला बालोद,,,डौडीं लोहारा ,,,आज महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में भारतीय बौद्ध महासभा डौण्डी लोहारा परिक्षेत्र के तत्वावधान में आम्बेडकर भवन डौण्डी लोहारा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव आम्बेडकर की पून्यतिथि मनाई गई जिसमें परिक्षेत्र के उपासक उपासिकाओं के अलावा निम्न गणमान्य लोग स्वप्रेरणा से बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 1) श्री चन्द्र दर्शन ठाकुर जी, ब्रांच मैनेजर (SBI) डौण्डी लोहारा 2) श्री पुन्नूलाल पूर्णे जी, कविहृदय, समाजसेवी, रायपुरा(डौण्डी लोहारा) 3) डाँ. जे. आर. बिरहा जी, व्याख्याता (HSS) रेंगाडबरी 4) श्री नेम सिंह ठाकुर जी, प्रधानपाठक (पू. मा. शाला) गुरामी उपस्थित थे
आज के कार्यक्रम में बाबा साहेब के उक्त चारों सच्चे अनुयायियों को जिन्होंने अपनी उपस्थिति देकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी,,कार्यक्रम का संचालन विजय वैदे महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा परिक्षेत्र डौडीं लोहारा ने किया कार्यक्रम का समापण रमेश कुमार गजभिये ने किया*
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS