नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत धौड़ाई में, पहली बार, पंचों ने की सरपंच की चुनाव

ग्राम पंचायत धौड़ाई


संवाददाता ओमप्रकाश उसेण्डी

नारायणपुर – जिले के जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धौड़ाई है में आज ग्राम पंचायत की पंच सुखबती सलाम को 6 महीने के लिए कार्यकारी सरपंच के रूप में चुना गया। ग्राम पंचायत के पंचो ने आपसी सहमति से सुखबती को कार्यकारी सरपंच के रूप में चुना। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत धौड़ाई के पंचों ने सरपंच की मनमानी से तंग आकर सरपंच के खिलाफ पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें फैसला करते हुए लगभग 129 दिन बाद 23 अगस्त 2021 को पीठासीन के रूप में तहसीलदार सुनील कुमार सोनपीपरे की उपस्थिति में पंचों के मतदान से द्वारा वर्तमान सरपंच को हटा दिया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत में सरपंच का पद रिक्त हो गया था। उपचुनाव होने तक ग्राम पंचायत की पंच सुखबती सलाम पंचायत की कार्यकारी सरपंच रहेंगी।यूं तो नियम के अनुसार ऐसी स्थिति में उपसरपंच को 6 महीने तक सरपंच का प्रभार दिया जाता है,परंतु वर्तमान उपसरपंच शारदा देवी नाग ओबीसी कोटे से आती हैं,जबकि ग्राम पंचायत धौड़ाई में सरपंच का पद इस कार्यकाल के दौरान एसटी वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!