जिले में रोजाना होता है,राज्य स्तरीय ताश और जिला स्तरीय सट्टा का खेल

संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी,,,

नारायणपुर:-डीजीपी डी.एम.अवस्थी ने 6 जुलाई 2021 को प्रदेश के सभी जिले के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि ” आप समझते होंगे तंबू लगाकर जुआ हो रहा है और डी.एम. अवस्थी को इस बारे में पता नहीं तो आप लोग सच में बच्चे हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि हर एसपी भ्रष्ट है, मैं यह कह रहा हूं, कि एसपी टीआई की बदमाशी अनदेखा क्यों कर रहे हैं। डीजीपी के इतने कड़े फटकार के बाद भी नारायणपुर जिले में ताश और सट्टे का खेल बेबाकी से चल रहा है। जिले भर में सट्टा के एक दो नहीं बल्कि 14-15 काउंटर खुलेआम चल रहे हैं। जहां जिले वासी प्रतिदिन 20 से 25 लाख का दांव लगाते है,साथ ही जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर गरांजी में प्रतिदिन 4:00 बजे के बाद राज्यस्तरीय जुआ का फड़ सजता है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के बहुत से जिले के लोग महंगी लग्जरी कारों में अपना भाग्य आजमाने आते हैं। क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य में नारायणपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में जुआ इतनी बेबाकी से नहीं चलता।
मजबूर पुलिस करे तो क्या
सत्ता चाहे किसी भी पार्टी की हो नारायणपुर जिले में सत्ताधारी पार्टी के लोग ही ताश और सट्टे का काम संभालते हैं। सत्ता पक्ष के कुछ लोगों के दबाव में पुलिस का मूक दर्शक बने रहना उनकी मजबूरी है। सत्ता पक्ष के आदेश को ना मानने पर अक्सर देखने को मिलता है,कि उनका तबादला करवा दिया जाता है।

संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी,,,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!