दर्दनाक सड़क हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक पुलिस हिरासत में

कांकेर। चार युवकों को शुक्रवार की सुबह जिस ट्रक ने रौंदा था उस ट्रक चालक को हिरासत ने हिरासत में लिया है। माकड़ी से भानुप्रतापपुर जाने वाले मार्ग में एक साथ 4 लड़कों पर चले ट्रक से दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों चक्काजाम किया था। पुलिस ने बताया कि चार लड़कों को ट्रक से रौंदने के बाद चालक ने वाहन को अपने घर ले जाकर खड़ा कर दिया था। कांकेर थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया कि घटना के दौरान उपस्थित अन्य चार युवक ट्रक का नंबर नहीं देख पाए थे, जिसे लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर ट्रक की पहचान की गई। ट्रक का नम्बर सीजी 18 एम 9124

निकालकर उसे ट्रेस किया। ट्रक मालिक तक पहुंचे और फिर चालक के बारे में जानकारी ली। मालिक के बताए अनुसार जगदलपुर में गीदम नाका के पास रहने वाला 25 वर्षीय सुकट राय पिता जयश्री राय ट्रक चालक तक पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली थाना लाकर कारण पूछा गया तो चालक ने सुबह के समय अचानक झपकी आने से दुघर्टना होना बताया।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/truck-driver-arrested-4-youths-died-in-a-road-accident-961395
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/truck-driver-arrested-4-youths-died-in-a-road-accident-961395
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!