Indian Railway Ticket Rules: अगर आप चाहते हैं कि आप किसी और व्यक्ति की टिकट के आधार पर यात्रा कर लें तो आपको रेलवे के कई नियमों का पालन करना होगा और टिकट ट्रांसफर करवानी पड़ेगी.
किसी अन्य व्यक्ति के नाम की टिकट पर रेल यात्रा करना दंडनीय अपराध है.
जब भी आपको ट्रेन में यात्रा करनी होती है तो आपको लगता है कि सिर्फ टिकट कटवा लेते हैं और फिर यात्रा कर लेते हैं. लेकिन, इस टिकट के अलावा कई ऐसे नियम हैं, जिनकी जानकारी आपको ट्रेन में यात्रा करते वक्त होनी चाहिए. ऐसा ना होने पर आप पर ना सिर्फ जुर्माना लग सकता है, बल्कि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसलिए ट्रेन में बैठने से पहले ट्रेन से जुड़े नियमों का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि यह हर यात्री को जानने आवश्यक है. जैसे अक्सर लोग किसी दूसरे व्यक्ति की टिकट से यात्रा करने की कोशिश करते हैं, जो कि गलत है.
कई बार होता है कि जिस व्यक्ति के नाम से टिकट बुक की गई है, उस शख्स की जगह कोई दूसरा व्यक्ति यात्रा करने की कोशिश करता है, जो कि गलत है. हाल ही में रेल मंत्रालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि किसी अन्य व्यक्ति के नाम की टिकट पर रेल यात्रा करना दंडनीय अपराध है. साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. ऐसे में आप भी संभल जाइए कि कभी भी दूसरे शख्स की टिकट के साथ सफर करने की कोशिश ना करें.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS