संवाददाताः- मोहन निषाद
डौंडीलोहारा महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व नगर पंचायत की सक्रिय पार्षद श्रीमती ममता शर्मा द्वारा वार्ड में चार ऐसे विद्युत पोल जो कि बहुत ही पुराने हो चुके थे व गिरने की स्थिति में थे वहीं ममता शर्मा वार्ड पार्षद की सक्रियता से वार्ड में जितने भी जर्जर खंबे लगे हुए थे उन्हें तत्काल विद्युत विभाग से बात कर उसका निराकरण करवाने की मांग की गई थी जिससे विद्युत विभाग ने गहराई से लेते हुए वह खंबे का निरीक्षण कर तत्काल खंबा बदला गया श्रीमती शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का आभार व्यक्त किया…
वार्ड वासियों में पूर्व पार्षद द्वारका देवांगन , विष्णु जगनायक , रोहडू राम यादव. सबिंद्र रजक. बीरबल निषाद , चंद्रकला देवांगन , करण देवांगन , प्रीति यादव , मनोज यादव, संतोष जगनायक यादव , राकेश जगनायक. कौशल रजक , रवि यादव , इत्यादि वार्ड वासियों ने पार्षद श्रीमती शर्मा का आभार व्यक्त किया………
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS