संवाददाताः- मोहन निषाद
रायपुर। किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश में अनेक कोचिंग सेंटर्स हैं जो इन परीक्षाओं की तैयारी करातें हैं। इन कोचिंग सेंटर्स की फीस भी अच्छी तगड़ी रहती है। देश में सभी लोगों को शिक्षा ग्रहण करने का सामान्य अधिकार है, बावजूद इसके महंगे फीस स्ट्रक्चर के कारण मध्यम व गरीब तबके के छात्र इन परीक्षाओं की तैयारी में पीछे छूट जाते हैं। इन सब परेशानियों का हल तथागत ट्रस्ट ने निकाल लिया है। तथागत ट्रस्ट की विशेष पहल से अब मध्यम व गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रदान की जाएंगी। तथागत ट्रस्ट द्वारा यह कोचिंग सेंटर विधानसभा रोड सैफायर ग्रीन फेज 2 हाउस नम्बर 438 बरोदा में खोला गया है जिसे आईएएस राजेश सिंह राणा…
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 23