तू मेरे घर से निकल जा अब अज्जूबाई के साथ ही रहूंगा’, पड़ोसन के प्यार में पागल शराबी ने पत्नी को बुरी तरह पीटा

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पड़ोसन के प्यार में पागल एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई (Husband Beaten Wife) की. नशे में धुत पति ने पत्नी से घर से निकल जाने को कह दिया. शराबी पति पत्नी को पीटते हुए बोला कि तू मेरे घर से निकल जा. तुझे घर में नहीं रखूंगा. इसके साथ ही शराबी ने पड़ोस की अज्जूबाई के साथ रहने की बात पत्नी से कही. पीड़ित पत्नी के कोतवाली पहुंचकर आरोपी पति और पड़ोसन के खिलाफ केस दर्ज कराया.

उसने पुलिस (Khandwa Police)  बताया कि शनिवार रात 2 बजे उसके पति ने पड़ोसन के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटा. इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला भगतसिंह चौक का है. रुपाली वर्मा ने अपने पति मनीष वर्मा और पड़ोस की रहने वाली अज्जूबाई के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंचकर केस दर्ज कराया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और अज्जूबाई के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है

पड़ोसन के प्यार में पागल शख्स ने पत्नी को पीटा

पुलिस के मुताबिक रुपाली का पति शराब का आदी है. बीमार रहने के बाद भी उसका हर दिन किसी न किसी बात पर पत्नी के साथ झगड़ा होता है. शनिवार रात को भी उसने पड़ोसन के साथ मिलकर रुपाली को मुक्कों से पीटा. इसके साथ ही उसे मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पिता ने अपनी ही बेटी से किया रेप

बता दें कि इससे पहले एक पिता की हैवानियत का मामला भी सामने आया था. एक पिता ने अपनी ही सगी बेटी के साथ कई बार रेप किया. इस बात का खुलासा बच्ची के प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ. दरअसल बच्ची को पेट में दर्ज होने के बाद उसकी दादी उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंची थी. जिसके बाद उलके गर्भवती होने की बात सुनते ही दादी के होश उड़ गए. वह बच्ची सो तुरंत पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची और पुलिस को उसके प्रेग्नेंट होने की बात बताई. जिसके बाद पूछताछ में बच्ची ने पिता और किराएदार द्वारा रेप किए जाने का खुलासा किया. बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!