तेज रफ्तार हाईवा ने मल्हार -जोन्धरा रोड पर ग्राम धुर्वाकारी में 4 वर्षीय बच्चे को रौंदा ,मौके पर चक्का जाम डीएसपी और थाना प्रभारी की समझाइश पर खुला जाम 

रिपोर्ट अमर यादव

लगातार क्षेत्र में दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश,कल टिकारी में भी हुआ था बड़ा हादसा

मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत धुर्वाकारी पटवारी हल्का नंबर 42 तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में घटना घटित हुआ। घटना में कुनाल पिता करण जांगड़े निवासी ध्रुवाकारी में रेत से भरा हाईवे की चपेट में आने से कुनाल उम्र 4 वर्ष  की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस विभाग से ग्रामीण डीएसपी थाना प्रभारी पचपेड़ी पहुंचकर चक्का जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने की अपील की, जिस पर ग्रामीणों द्वारा गतिअवरोधक बनाने तथा मुआवजे की मांग की गई। जिस पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की बात कही तथा तत्काल सहायता के रूप में ₹25000 प्रदान किया गया। समझाइश देकर चक्का जाम भी खुलवाया गया। तथा शासकीय नियमानुसार रेत से भरा हाईवा वाहन, उसके ड्राइवर को थाना मस्तूरी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!