संवाददाता :- अमर यादव
छत्तीसगढ़ शासकीय देशी शराब दुकान ग्राम पंचायत जोंधरा से प्रती दिन कोचियों को सुपर वाइजर का रहते हुए भी,,, बैग में भर कर एक पेटी या दो पेटी शराब कोचिंयो को बेचा जा रहा है,
पचपेड़ी के आसपास से अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर रोकथाम कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश पर व ।नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाटा दृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया ,
थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ , ग्राम जोंधरा में रोड भट्टी के पास , मोहन उर्फ बिल्लू पटेल नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने की नियत से रखा है, उक्त मुखबीर सूचना पर स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम जोंधरा पहुंच कर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मोहन उर्फ बिल्लू पटेल पिता स्व सुखु पटेल नि मानिकचौरी थाना पचपेड़ी मिला जिसके कब्जे से 120 नग देसी प्लेन मदिरा कॉल 21.600 लीटर अवैध शराब कीमत ₹9600 को समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा में पुलिस ने लिया गया, आरोपी को विधिवत धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया!
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत व स्टाफ का महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता :- अमर यादव
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS