दिल्ली में अमित शाह के अहम बैठक खत्म,महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नक्सली प्रभावित इलाकों के विकास के लिए मांगे 1200 करोड़ की निधि

अमित शाह की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक

देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज (26 सितंबर, रविवार) राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की गैर हाजिरी में हुई इस मीटिंग में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया. इस मीटिंग में महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने इस मीटिंग में नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए की निधि की मांग की. दुर्गम भागों में पुलिस फोर्स की मजबूती और अधिक से अधिक मोबाइल टॉवर लगाने पर बल  दिया. सीएम ने नक्सली इलाकों में नए स्कूल खोले जाने की जरूरतों पर भी बल दिया. मीटिंग में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे (Sitaram Kunte, Chief Secretary) और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे (Sanjay Pandey, DGP) मौजूद रहे.

देश में बढ़ती हुई नक्सलवादी कार्रवाइयों के संदर्भ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह अहम बैठक बुलाई है. सुबह 10 बजे बैठक की शुरुआत हुई. यह बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्यों के नक्सल प्रभावित हिस्सों में विकास कार्यों की स्थिति और कठिनाइयों के बारे में चर्चा की जाएगी. यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है.

अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री हैं बैठक में शामिल

आज के इस अहम बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और बंगाल के मुख्य सचिव शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुई हैं. मुख्यमंत्री द्वारा इस मीटिंग के बाद अमित शाह के साथ अलग से मिलने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं.

अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच व्यक्तिगत मुलाकात की भी संभावनाएं

लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिस तरह पिछली बार जब उद्धव ठाकरे अपने प्रतिनिधिमंडल लेकर दिल्ली गए थे तो उनकी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वन टू वन मीटिंग भी हुई थी, क्या  इस बार भी अमित शाह के साथ उद्धव ठाकरे की वैसी ही अकेले में मुलाकात होगी? और अगर मुलाकात हुई तो बीजेपी और शिवसेना के बीच दूरियों को कम करने का कोई रास्ता निकलेगा? यही वजह है कि उद्धव ठाकरे के इस दौरे पर लोगों की नज़रें हैं.

अमित शाह द्वारा बुलाई गई मीटिंग के अहम मुद्दे

राज्यों में नक्सलवाद से निपटने के लिए केंद्र की जो राष्ट्रीय योजनाएं और संकल्प हैं, उसे एक निश्चित आकार देने का समय आ गया है. बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही है. 2015 में केंद्र ने एक संकल्प निश्चित किया था. इसे आगे बढ़ाते हुए सुरक्षा से जुड़े उपाय, विकास के कामों को गति देना और स्थानीय निवासियों के अधिकारों की रक्षा  जैसे मुद्दे अहम हैं.

यह भी पढ़ें- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!