दुर्ग में बढ़ते कोविड मरीज बने चिंता:हर दिन मिल रहे औसतन 9 संक्रमित, एक्सपर्ट ने कहा- वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी; कलेक्टर ने बुलाई बैठक

छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे निकल गया है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है। बलौदाबाजार, रायपुर और कांकेर इससे पीछे हैं। बुधवार को जिले में केवल 6 नए केस मिले थे, जबकि गुरुवार को 9 नए केस मिले। इस प्रकार यहां औसतन रोज 9 मरीज मिल रहे हैं। इधर, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि यदि संक्रमण कम करना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। अब कलेक्टर ने भी शुक्रवार शाम को हेल्थ डिपार्मेंट की बैठक बुलाई है। दुर्ग के बाद सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में 145, रायपुर में 139 और कांकेर में 136 एक्टिव मरीज हैं।

बाहर से आने-जाने वालों पर ज्यादा फोकस की जरूरत
बढ़ते एक्टीव मरीजों को लेकर सिविल सर्जन डॉ.बाल किशोर ने बताया कि सबसे पहले सभी 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए। इसके बाद अगर संक्रमित होते भी हैं तो मौत की संभावना कम रहेगी। लोग जितने ज्यादा वैक्सीन लगवाएंगे उतनी ज्यादा शरीर में हार्ड इम्युनिटी बनेगी। साथ ही जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। अगर लोग लापरवाही करेंगे तो स्थिति खराब हो सकती है। बाहर से आने-जाने वालों पर खास फोकस करने की जरूरत है।

कलेक्टर ने बुलाई बैठक
एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार शाम 5 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुलाई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभागीय समीक्षा की जाएगी। सबसे महात्वपूर्ण कोरोना संक्रमण पर किए जा रहे प्रयासों व तैयारियों की विधिवत समीक्षा होगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है, इस बात की भी समीक्षा होगी।

जिले में वैक्सीनेशन का हाल
जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को 25 हजार कोवीशील्ड और 8 हजार कोवैक्सिन की डोज मिली थी। जिसमें से गुरुवार को 26,215 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जो शेष बची 6785 डोज हैं, वो शुक्रवार को लगाई जा रही है। अभी तक जिले में 9 लाख 8 हजार 827 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। भिलाई का वैक्सीन कोटा खत्म हो गया है। दुर्ग में 11, रिसाली में 7 और चरोदा में 1 केंद्र पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। भिलाई शहर में बनाए गए 39 केंद्रों में टीकाकरण सेंटर बंद है। जिले में बार-बार वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण प्रभावित है।

दूसरी लहर का गेट-वे दुर्ग फिर खतरे में:दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं पॉजिटिव, एक महीने में 357 कोरोना संक्रमित मिले 4 की गई जान; जिले में बनाए गए 10 कंटेनमेंट जोन

दुर्ग में कोरोना
जिला में अब तक 96616 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 94674 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि जिले में 792 लोगों की कोरोना से हुई है। इस प्रकार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है। जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!