धर्मांतरण के विरोध में भाजपा ने नारायणपुर में निकाली जन जागरण रैली
संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर, बस्तर संभाग में तेजी से हो रहे धर्मांतरण के विरोध में भाजपा जिला नारायणपुर के द्वारा आज मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में जन जागरण रैली नारायणपुर नगर के मुख्य मार्ग में निकाली गई। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस दौरान बैनर पोस्टर धर्मांतरण के विरोध में धर्मांतरण बंद करो,सनातन संस्कृति की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जैसे जोरदार नारेबाजी के साथ जन जागरण रैली भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक सोनपुर रोड के अलावा मुख्य मार्ग से होकर संपन्न हुई। बता दे कि बस्तर संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है लगातार बढ़ते धर्मांतरण से हमारी संस्कृति परंपरा पर संकट मंडरा रहा है इसको लेकर के वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से मौन है सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर कानून का हवाला दिया जाना और कानून के रखवाले द्वारा धर्मांतरण को लेकर लिखे गए पत्र को गंभीरता से नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि दूसरी तरफ इशारा करता है
जिसको लेकर आज भाजपा नारायणपुर के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए। धर्मांतरण जन जागरण रैली के मद्देनजर सुरक्षा हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS