रिपोर्ट-खिलेश साहू
प्रदेश सरकार द्वारा पारित नवीन आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल की सहमति न बान पाने से यह आरक्षण विधेयक मजूर नही हो पा रहा जिससे नौकरी,इंजिनियरिंग, मेडिकल कालेज, सहित कई शासकीय और प्रशासनिक कार्यों में अड़चन आ रही इस आरक्षण को जायज ठहराते हुए।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस धमतरी के जिलाध्यक्ष वा जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अपिव के निर्देश पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिलाध्यक्ष गोविन्द साहू ने कहा की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है सभी वर्गो को ध्यान रखकर योजन बना रही है भूपेश सरकार प्रदेश की हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति का हक सुनिश्चित करने उनको संरक्षण प्रदान तथा सभी वर्ग को समाजिक, न्याय,सम्मान दिलाने प्रतिबद्ध है इसी क्रम में आरक्षण विधेयक पारित किया गया है की जिस वर्ग की जितनी जनसंख्या उस वर्ग को उतना आरक्षण लेकिन राज्यपाल की कार्यशैली कही न कही इस नवीन आरक्षण विधेयक के पारित होने में अड़चन पैदा कर रही जबकि राज्य सरकार के सम्पूर्ण डाटा प्रस्तुत किया जा चुका है जो राज्यपाल के संज्ञान में हे उसके बाद भी इस विधेयक में हस्ताक्षर न कर के सरकार को परेशान करने का काम कर रहा है 32प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को मिले इस पार राजनीति करने के बजाय सभी वर्ग के आरक्षण विधेयक पर मुहर लगाकर इसे सहमति देना चाहिए इस अवसर पर गूंजा साहू,आकाश गोलछा,ईश्वर देवांगन,डिहू राम साहू,राजेश साहू,तिलक सोनकर,गिरीश साहू,चंद्रहस साहू, कृष्ण मरकाम,राजा देवांगन,जितेंद्र देवांगन,दयाराम साहू,राजू साहू,तोषण साहू,गीतराम सिन्हा,मनीष साहू, पुखराज साहू, डोमार साहू,शत्रुघ्न साहू,सहित कांग्रेसी सम्मिलित हुए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS