संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर:– नारायणपुर की बेटियां फिर से 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित कांकेर में होने वाला राज्य स्तरीय सालिय क्रीड़ा फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही है जगदलपुर संभाग स्तरीय ट्रायल में नारायणपुर की अंडर 14 से 13 लड़कियों ने भाग लिया। जिसमें लामा फुटबॉल एकेडमी से 10 लड़कियों का चयन हुआ जो नारायणपुर से नीलम नेताम, मुस्कान , हर्षिता , दीपांशी बघेल, भूमिका देवांगन, प्रमिला , गरिमा तिवारी ,तृप्ति सिंह, अंजलि उईके और गोलकीपर में जिया मानिकपुरी का चयन हुआ। यह नारायणपुर के लिए पहला मौका है जब पहली बार संभाग स्तरीय फुटबॉल ट्रायल में भाग लिया और सबसे ज्यादा नारायणपुर से 10 लड़कियों का चयन हुआ। यह सभी लड़कियां लामा फुटबॉल अकैडमी मे शिवराम लामा और मनीराम नेताम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है। उनके फुटबॉल कोच मनीराम नेताम और शिवराम लामा का कहना है कि बच्चों का खेल से शारीरिक विकास और मानसिक विकास बहुत तेजी से हो रही है और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी ध्यान दे रहे हैं l बच्चे टीवी मोबाइल वीडियो गेमस जैसे दुनिया से बाहर निकल कर फुटबॉल खेलने आगे आ रही है और खेल से उनके जीवन में बहुत सा बदलाव आ गया है। साथ ही बच्चों का सिलेक्शन होने पर उनके माता-पिता बहुत ही खुश नजर आए l बच्चों का सिलेक्शन होने पर फुटबॉल के सीनियर खिलाड़ी अनुराग नाग नारायणपुर के सीनियर कोच एक ही फारूकी सर ने बच्चों को बधाई दी। और कोच ने बच्चियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा-
ये तो बस शुरुआत है
तुम्हें आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है लक्ष्य कई
तुमको इतिहास रचाना है।
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS