नारायणपुर-छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक आदिवासी अंचल के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा दायित्व-श्री अग्रवाल

नारायणपुर-छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के श्रमिकों के कल्याण के विभिन्न जनकल्याणाकरी योजनाओं संचालित की है। इस आदिवासी अंचल के श्रमिकों को इन योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना हमारा दायित्व है। इस हेतु जो भी सहयोग अपेक्षित है, वह प्रदान किया जायेगा। अग्रवाल ने जिले में अधिक से अधिक पंजीयन कर श्रमिकों को लाभ दिलवाने तथा उपकर की राशि अधिक से अधिक वसूली के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही श्रमिकों के पंजीयन में वृद्धि करने हेतु विशेश शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पंजीयन एवं संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई और अंचल के श्रमिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, छ.ग. भवन एवं अन्य सह  निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य बलराम मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, कल्याण अधिकारी रायपुर सत्यनारायण अनंत, श्रम निरीक्षक रेखराज धलेन्द्र के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

बैठक के पूर्व छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल द्वारा नगर पालिक परिषद नारायणपुर पहुंचकर नारायणपुर नगर पालिका के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण एवं अधिकारियों से श्रम विभाग के पंजीयन तथा संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान अग्रवाल द्वारा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत् राजिम सागर को एक लाख रूपये और भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत् रोशनी और श्रीमती कनेश्वरी को प्रथम किश्त के रूप में 5-5 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!