संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर जिले में सर्चिंग के पर निकले जवानो पर नक्सलियो ने आज हमला कर दिया ,जवान कड़ेमेटा कैम्प से सर्चिंग पर निकले हुए थे ,नक्सलियो ने पहले से एम्बुश प्लांट कर के रखा हुआ था जैसे ही जवान नक्सलियो के एम्बुस में पहुचे नक्सलियो ने हमला कर दिया ,इस दौरान बस्तर आईजी सूंदर राज पी घटना के बाद नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुच कर घटना का जायजा लिया , बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे घटना क्रम में आईटीबीपी के असेसटेन कमांडेंट सुधाकर सिन्धे शाहिद हो गए और आईटीबीपी के A S I गुरमुख सिंह शहीद हो गए ,नक्सलियो ने घटना स्थल से जवानो के एक नग AK 47 रायफल सहित एक वाकीटोकी और बुलेट प्रुप जैकेट भी लूट ले गए
शहिद जवानो के शव को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया ,और नारायणपुर पुलिस लाइन में जवानो को सहसम्मान सलामी दी गई ,इस बीच बस्तर
आईजी सुंदरराज पी सहित आईटीबीपी ,बीएसएफ और पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे ,साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजिली सभा मे पहुचे ,नारायणपुर पुलिस लाइन में दोनों शहिद जवानो को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई , कल जवानों के शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया जाएगा ,शहीद जवानों में असेसटेन कमांडेंट सुधाकर सिन्धे ,महाराष्ट्र के नादेड़ के रहने वाले थे ,वही ASI गुरमुख सिंह पंजाब के रहने वाले थे ,घटना के बाद जिले के कैम्पो को हाई अलर्ट कर दिया गया है ,और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है ।
संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS