नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा भारत यात्रा पर रवाना, रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर होगा जोर

नेपाल सेना प्रमुख (Nepal Army Chief) जनरल प्रभुराम शर्मा (General Prabhu Ram Sharma) भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. नेपाल सेना (Nepal Army) के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. जनरल प्रभु राम शर्मा भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) के आधिकारिक निमंत्रण पर नई दिल्ली आ रहे हैं. पिछले साल भारतीय सेना प्रमुख नरवणे ने भी नेपाल की यात्रा की थी. चीन की बढ़ती गतिविधि की वजह से भारत नेपाल को अपने साथ करने में जुटा हुआ है.जनरल प्रभु रामशर्मा भारत यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष जनरल एम एम नरवणे, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे. सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कारकी (Gyanendra Bahadur Karki) ने पिछले हफ्ते बताया कि जनरल शर्मा नौ नवंबर को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सेना प्रमुख के दौरे को मंजूरी दी गई थी. जनरल शर्मा की यात्रा के दौरान उन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) भारतीय सेना के मानद जनरल की रैंक से सम्मानित करेंगे. वह 12 नवंबर को नेपाल लौट जाएंगे.

इन नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल शर्मा अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. नेपाल सेना प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल (Ajit Doval), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव अजय कुमार से भी मुलाकात करेंगे. वह नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यहां से उन्होंने एक कोर्स भी किया था. ये यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए हो रही है.

भारत-नेपाल संबंधों में आई थी खटास

नेपाली सेना प्रमुख की यात्रा भारत-नेपाल संबंधों को फिर से प्रगाढ़ करने का काम कर रही है. उत्तराखंड में पिछले साल भारत-नेपाल-चीन ट्राइजंक्शन (India-Nepal-China trijunction) पर 17,000 फीट की ऊंचाई पर लिपुलेख दर्रे (Lipulekh pass) तक एक नई रणनीतिक 80 किमी सड़क के निर्माण को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. ऐसी खबरें थीं कि चीन ने तनावपूर्ण संबंधों का फायदा उठाते हुए सीमाओं पर कई जगहों पर जमीन हथियाने सहित नेपाल में प्रभाव डालने का प्रयास किया. इन सबके बीच चीन ने नेपाल में ल्हासा को काठमांडू से जोड़ने वाली 30 करोड़ डॉलर की रेल परियोजना को भी पुनर्जीवित किया.

ये भी पढ़ें: 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!