नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के तत्वाधान में चला ग्राम पोटगांव और बाबुदबेंना में प्लास्टिक मुक्त अभियान

भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक क्लीन इंडिया के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में किया जाना है जिसके चलते नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर द्वारा लगातार प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए प्रतिदिन एक कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत आज ग्राम पोटगांव और बाबुदबेना में प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम चलाया गया जिसमें गांव के सरपंच,सचिव नवयुवक मंडल महिला समूह ने सभी ने विशेष सहयोग मिल रहा है और सभी बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपने गांव को स्वक्छ सूंदर बनाने के लिए आगे आ रहे है आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर लक्ष्मण दीपक ने कहा कि हमें सफाई के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए प्लास्टिक मुक्त हमें पोटगांव एवं बाबुदबेंना बनाना है साथ ही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश उइके एवं जनपद पंचायत काँकेर ब्लाक एसबीएम नीरज श्रीवास्तव ने सभी लोगो को बताया कि प्लास्टिक कितना हानिकारक है जो जमीन को बंजर बना देता है हम सब के लिए हानिकारक है इसलिए जितना हो सके हमे कम इस्तेमाल करना चाहिए और सभी दुकान वालों को समझा दिया गया कि दुकान के सामने कूड़ा ना करें डस्टबिन रखे या समझाइश देते हुए कार्य किया गया साथ ही बाजार चौक में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया लोगों को बताया गया कि जितना कम हो सके प्लास्टिक का उपयोग किया जाए और साथ ही ग्राम पोटगांव के सरपंच मानेश कुल्हरिया एवं बाबूदबेन के सरपंच माधव कांगे ने भी विशेष सहयोग दिया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत एसबीएम नीरज श्रीवास्तव धनेली कान्हा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश उइके नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर लक्ष्मण दीपक,चुमेश पटेल धनेश्वरी साहू, कृतिका करपाल, उर्वशी साहू प्रियंका गंगबेर,सुमन भू आर्य, कुंभज हिरवानी, जितेंद्र हिरवानी, जयप्रकाश गंगवार, रीता बाई, माधुरी साहू, भारती निषाद, रीमा निषाद शांति, सभी उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!