कांकेर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर द्वारा 30 सितम्बर को पढ़ना-लिखना अभियान के तहत प्रौ़ढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए होने वाले महापरीक्षा अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में जिले के सभी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोेत समन्वयक, संकुल स्त्रोत समन्वयक एवं डाटा एन्ट्री आपरेटरों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कांकेर में आयोजित की गई। प्राचार्य डाइट कांकेर और कार्यक्रम के संचालक बालाराम सिन्हा द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से महापरीक्षा अभियान में सभी शिक्षार्थियों को सम्मिलित करने के पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, वातावरण निर्माण एवं अन्य आवश्यक तैयारी की विस्तृत जानकारी दिया गया।
डाइट प्राचार्य द्वारा महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने सभी अधिकारी, कर्मचारी को एकजुट होकर कार्य करने निर्देशित किया गया। जिला मिशन समन्वयक एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण आनंद कुमार गुप्ता ने महापरीक्षा अभियान को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किये तथा आवश्यक प्रपत्रों को समय पर भरने एवं पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिये। श्रीमती रामेश्वरी गौतम ने ग्राम प्रभारी और केन्द्र प्रभारी की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण पश्चात् सभी विकासखण्ड के नोडल अधिकारियों को पंजीयन प्रपत्र वितरण किया गया।
बैठक में डाइट के अकादमिक स्टाफ जनक कुमार सिन्हा, कनकनाथ, कामिनी श्रीवास्तव, उमेश गिरी गोस्वामी एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के एल.आर.ध्रुव, दिपेश कुमार निर्मलकर एवं जिला मिशन समन्वयक के ए.सी.पी. दिनेश नाग, पंकज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS