परेशानी का, सबब बना यह मार्ग,,,कांकेर जिले के दुर्गुकोंडल ब्लाक के ग्राम पंचायत भंडारडिही के आश्रित ग्राम डांगरा पर बने पुल दुर्घटना को कर रहे हैं ,आमंत्रित जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को वन विभाग व ठेकेदारी के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बना यहां पुल व मार्ग परेशानियों का सबब,, ,

जी आपने सही सुना, सही देखा ग्रामीणों का दर्द ,, एक ही स्वर में आवाज दिए हमें अच्छे मार्ग और पूल शीघ्र ही मुहैया कराई जाए भंडारडिहि डांगरा से हननपत्रि आमागढ़ ,नवागांव के आसपास के 10-12 गांव के ग्रामीणों को यातायात सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रही है, इसी मार्ग से ,चार पहिया ,दो पहिया व मोटरसाइकिल से रोजाना आना-जाना करते हैं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि , जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रही है, वन विभाग के द्वारा बनाया गया यह मार्ग भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा ,व पूल का हालत खस्ताहाल हो गई है, खस्ताहाल पुल से रोजाना दुर्घटना होती थी, उससे बचने के लिए ग्रामीणों की मदद से लकड़ी डाला गया है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके गांव के ग्रामीणों ने जल्द ही शासन-प्रशासन से मार्ग व पुल की मांग की है,,,,,
दुर्गुकोंडल से टिकेश्वर नरेटी की ग्राउंड रिपोर्ट,,,,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!