जी आपने सही सुना, सही देखा ग्रामीणों का दर्द ,, एक ही स्वर में आवाज दिए हमें अच्छे मार्ग और पूल शीघ्र ही मुहैया कराई जाए भंडारडिहि डांगरा से हननपत्रि आमागढ़ ,नवागांव के आसपास के 10-12 गांव के ग्रामीणों को यातायात सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रही है, इसी मार्ग से ,चार पहिया ,दो पहिया व मोटरसाइकिल से रोजाना आना-जाना करते हैं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि , जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रही है, वन विभाग के द्वारा बनाया गया यह मार्ग भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा ,व पूल का हालत खस्ताहाल हो गई है, खस्ताहाल पुल से रोजाना दुर्घटना होती थी, उससे बचने के लिए ग्रामीणों की मदद से लकड़ी डाला गया है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके गांव के ग्रामीणों ने जल्द ही शासन-प्रशासन से मार्ग व पुल की मांग की है,,,,,
दुर्गुकोंडल से टिकेश्वर नरेटी की ग्राउंड रिपोर्ट,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS