धमतरी। हिन्दू अध्यात्मिक,सेवा फाऊंडेशन एवं पर्यावरण गतिविधि की ओर से देश में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रकृति वंदन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 22 अगस्त को धमतरी जिले में पौधरोपण किया जाएगा और प्रकृति के रक्षा के लिए संकल्प लिया जाएगा । 24 अगस्त को जल वंदन, 26 अगस्त को भूमि वंदन, 28 अगस्त को गौ वंदन और 29 अगस्त को प्रकृति वंदन (हवन,यज्ञ) किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमतरी के जिला कार्यवाह मोहनलाल साहू ने बताया कि प्रत्येक देवी-देवता पशु-पक्षी और पेड़-पौधों से लेकर प्रकृति के विभिन्न अवयवों के संरक्षण का संदेश देते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन की पूजा का विधान इसलिए प्रारम्भ किया थी कि गोवर्धन पर्वत पर प्रकृति की अकूत संपदा थी। मथुरा के गोपालकों के गोधन के भोजन-पानी की व्यवस्था उसी पर्वत पर थी।
हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन एवं पर्यावरण गतिविधी ने 29 अगस्त को पर्यावरण-वन एवं सम्पूर्ण जीव सृष्टि के संरक्षण के लिए प्रकृति वंदन का एक विशेष कार्यक्रम पूरे देश में रखा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आरंभ हुआ। धमतरी जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन साहू घनश्याम साहू, राम-लखन गजेन्द्र, मनोज, रामजी, पोषण, नीलकमल गंजीर डुगेश, गौरव, मोतीलाल, कमलेश, कामता, योगेंद्र साहू योगेश साहू वीरेंद्र साहू, धनेश्वर, जितेंद्र, कोमल सार्वा, गौरव मगर, गोविंदा आदि स्वयंसेवक बंधु लगे हैं।
योगेश साहू संवाददाता
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS