बालोद –कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज ग्राम सिवनी में बालोद.झलमला मुख्य मार्ग पर बालोद बाजार हेतु तैयार किए जा रहे रिटेल शाॅप;खुदरा दुकानद्ध का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने रिटेल शाॅप में काउंटर सामग्रियों के रखने हेतु रैकए साज.सज्जा व अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन कर आवश्यक निदेर्श दिए।
कलेक्टर ने रिटेल शाॅप में विक्रय हेतु लाए गए जिले के स्वसहायता समूहों द्वारा निमिर्त विभिन्न प्रकार के उत्पादों व डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिंघोला के पारा सुकड़ीगुहान के कमार जनजाति के द्वारा निमिर्त बांस के सजावटी सामग्री लैम्प कुर्सि फनीर्चर आदि सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने बालोद बाजार रिटेल शाॅप में उपस्थित स्वसहायता समूह की सदस्यों से भी चचार् की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी नितेश साहू आदि मौजूद थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS