प्रार्थी सोमेन्द्र ठाकुर पिता श्यामलाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी कन्हारपुरी थाना गुरुर जिला बालोद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.01.22 को शाम करीब 06.00 बजे अपने मोबाईल फोन से मेरी बहन धनेश्वरी ने फोन पर बतायी कि पड़ोस के रहने वाला रिकेश ध्रुव घर के छानी में बढ़कर नाना को गाली गलौच कर रहा था रिकेश ध्रुव हाथ में हंसिया रखा था और बाड़ी के किनारे रखे ईटा से माना की मार रहा था जो बीच बचाव करने गयी तो केश मेरे सिर में ईटा से मार जिससे मुझे चोट लगा और रिकेश मुझे बोला की तु भाग जा नहीं तो हंसिया से काट दूंगा तब मे डर के कारण कमरे के अंदर चली गयी थोड़ी देर बाद नाना बचाव बोलकर चिल्लाये बाहर निकल कर देखी मेरे नाना खून से लथपथ पड़े थे नाना के गले एवं चेहरे में गंभीर चोट लगा था और रिकेश ध्रुव दिवाल कुद कर भाग गया की रिपोर्ट पर थाना चारामा में हत्या एवं हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामल गंभीर प्रकृति का होने से मामले की सवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मुखबिर लगाकर रात्रि में ही लगातार प्रयास कर आरोपी के संभावित ठिकानो मे पता साजी किया जो आरोपी रिकेश धुव ग्राम बारगरी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी में होने की सूचना पर रात्रि में ही दबिस देकर आरोपी रिकेश ध्रुव को हिरासत में लिया गया और आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूर्व विवाद की बात पर सामलाल पटौटी को हसिया एवं ईटा से मारकर हत्या करना एवं कुछ धनेश्वरी को जान से मारने की नियत से सिर में मारना बताया और ग्राम जैसाकरों से सायकल में हसिया को लेकर ग्राम बारगरी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी अपने भाभी अनुपा ध्रुव के घर आकर रहना बताया कि आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हसिया एवं सायकल को बरामद कर जप्त किया गया और आरोपी रिकेश ध्रुव पिता शिवाराम धुव 35 वर्ष निवासी जैसाकर्रा थाना चासमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । चारामा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते सूझबूझ का परिचय देते हुए हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध के आरोपी को घटना के 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS