पुलिस विभाग की अच्छी पहल :- नक्सल पीडित परिवारो से उनके परिजनों के स्वास्थ्य के संबध में जानकारी लिये व नक्स्ल पीडित बच्चों को खेल सामग्री दिये

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको


थाना मानपुर, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी(छ0ग0)
दिनांक
08/12/2022
थाना मानपुर परिसर में दिनांक 07/12/2022 को शाम 06/00 बजे श्रीमान कलेक्टर महोदय एस जयवर्धने, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पुपलेश कुमार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री तोजश्वर दीवान, श्री एच.पी. नायक, थाना प्रभारी मानपुर अनिल ठाकुर, थाना परिसर में नक्सल पीडित परिवार मानपुर, श्रीमान कलेक्टर महोदय और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थित होकर उनकी निजी और शासकीय समस्याओ को सुने व जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिए सभी पीडित परिवार से उनके परिजनों के स्वास्थ्य के संबध में जानकारी लिये व नक्स्ल पीडित बच्चों को खेल सामग्री दिये, बाद में मानपुर डीआरजी के सभी जवानों से मिलकर रूबरू हुये व उनके निजी और शासकीय समस्याओं को सुने और जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिए व नक्सल पीडित परिवारों एवं जवानो के साथ रात्रि भोजन किये।

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!