संवाददाता पूरन बघेल
प्रभारी तहसीलदार के द्वारा जप्त किया गया 245 क्विंटल अवैध धान। *
18/11/2021 को बस्तर जिला के तहसील बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उलनार में रघुनाथ पिता मुरलीधर सेठिया के घर एवं दुकान में 325 पैकेट (130 क्विंटल) अवैध धान को प्रभारी तहसीलदार द्वारा जप्त कर रघुनाथ के सुपुर्दगी में देकर दुकान को सील किया गया साथ ही ग्राम करीत गांव में अर्जुन पांडे पिता गोदावरी पांडे के घर में रखे 289 पैकेट(115 क्विंटल )अवैध धान जप्त कर अर्जुन पांडे के सुपुर्दगी मे दिया जाकर घर मे ही सील किया गया ।
ऐसे घटना पहले भी घट चुका है बस्तर एस डी एम साहबके द्वारा सील किया गया था फिर भी इस क्षेत्र मे इस प्रकार का कार्य चल रहा है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 15