प्रभारी मंत्री बनने के बाद बस्तर नगर पंचायत में हुआ भव्य स्वागत।
बस्तर नगर पंचायत को दिया करोड़ो की सौगात।
बस्तर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दिया ई-रिक्शा।
माहरा समाज ने भी किया भव्य स्वागत। बस्तरिया माहरा बाजा मोहरी में थिरके मंत्री कवासी लखमा।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा बस्तर विकास में हर संभव दिन रात एक करने की बात।
विवो -बस्तर जिले के बस्तर नगर पंचायत में पार्षद अंकित पारख के घर के सामने कांग्रेसियों ने प्रथम नगर आगमन पर व्यापार व उद्योग मंत्री एवम् बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का जोशीला स्वागत किया। वहीं कवासी लखमा ने 5 जिले का प्रभार लेने के बाद बस्तर नगर पंचायत को करोड़ों का सौगात दिया। साथ ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को ई-रिक्शा भेंट किया। कवासी लखमा ने कहा यह बस्तर हमारा है बस्तर का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है जिसे छत्तीसगढ़ में बस्तर का नाम ऊंचा स्थान पर पहुंचाना है । वहीं बस्तर जिले से माहरा समाज के लोगो ने बाजे गाजे के साथ धूमधाम से स्वागत किया जिसे देखकर बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा वी आई पी गाड़ी से उतरते ही कार्यकर्ताओं की खुशी में शामिल होकर थीरकते हुए नाचने लगे वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी के बीच बेहतरीन सुरक्षा हेतु ड्रोन के जरिए नजर रखा जा रहा था । कवासी लखमा के प्रभारी मंत्री बनने के बाद लगातार दो दिनो से बस्तर संभाग में भव्य स्वागत किया जा रहा है जिसमें कांग्रेसी नेताओं के साथ क्षेत्र की जनता ने फूल माला लेकर घंटों इंतजार कर तहे दिल से भव्य स्वागत किया वहीं मंत्री लखमा ने बस्तर की जनता को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया!
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS