संवाददाताः-अमर यादव
पचपेड़ी – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था। पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत जिस पर नजर बनाए रखे हुए थे। थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को दिनांक 26/7 /2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि राकेश कुमार पटेल साकिन जोंधरा का अपने घर के बाड़ी में बने बाथरूम के अंदर महुआ शराब बिक्री करने के नियत से छिपा कर रखा है । सूचना पर थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा आरोपी के घर के बाड़ी में बने बाथरूम में दबिश दिया तब एक सफेद कपड़ा की बड़ी थैली के अंदर 32 पैकेट प्लास्टिक पन्नी में बंधा प्रत्येक पन्नी के अंदर 400ml महुआ शराब कुल मात्रा 12.800 लीटर कीमत 2600 रुपए के साथ मिला। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना लाकर कार्यवाही किया गया । आरोपी राकेश कुमार पटेल पिता रमदेशी पटेल उम्र 25 साल साकीन मेन रोड जोंधरा को धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं पर सट्टापट्टी खेलाने ग्राम भटचौरा का निवासी गौरीशंकर सोनवानी पिता गुहा राम सोनवानी को भी पकड़ा गया इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत, प्रधान आरक्षक सहेतर कुर्रे, आरक्षक डूमेश कुमार सोन, प्रेम बंजारे ,महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS