संवाददाता- कार्तिकेश्वर
सहकारी समितियों में पहुंची यूरिया खाद । बस्तर संभाग को मिला ढाई हजार मैट्रिक टन यूरिया खाद। किसानों को हो रही थी दिक्कत खाद के पहुंचने से मिली किसानों को काफी राहत। सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से चल रहा था बी जे पी का जगह-जगह धरना प्रदर्शन।
विवो – बस्तर जिले में लगभग सभी सहकारी समितियों में खाद की कमी होने से नाराज किसानों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी मौका में चौंका मारते हुए खाद की कमी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था किंतु कल शाम को खाद बस्तर संभाग में पहुंच गई जिसमें बस्तर संभाग को ढाई हजार मैट्रिक टन खाद राज्य सरकार ने भेजा ।वहीं जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1200 मेट्रिक टन खाद बस्तर जिला को मिला है जिसमें 700 मेट्रिक टन यूरिया सीधे सहकारी समितियों में पहुंच चुकी है और कल से वितरण भी चालू हो जाएगा शेष खाद बहुत जल्दी , बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर ,को भेजा जाएगा।
विजुअल/
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS