बालोद :-अपनी मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम व्यापारी संघ के साथ हुई झड़प ll

संवाददाता- फिलीप चाको

बालोद- जिले में संवैधानिक एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर आस पास के सैकडो आदिवासी ग्रामीण व नव युवकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, कुछ जगहों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा, सदर लाइन व्यापारी संघ और आदिवासी समाज के बीच में झड़प भी हुई , प्रशासन को बीच बचाव में आना पड़ा एसडीओपी प्रतीक, व मनीष शर्मा बालोद टीआई ने मामले को शांत कराया ,
बालोद जिले में भी पुर्ण रूप से बंन्द का असर देखने को मिला,,,,
बालोद जिले ही नही पूरे प्रदेश मे एक दिवासीय चक्काजाम किया गया हैं ,,,,
इनका मुख्य मांग है
सिलेगर के हत्या करने वालो पर जांच हो और दोषियो पर कार्यवाही हो
पांचवी अनुसूची को पूर्णतयः लागू करे,
.आदिवासियों फ़र्जी मुठभेड़ बंद करे,
आदिवासि लडकियो को गैर आदिवासी विवाह करने पर लड़कि का आरक्षण खत्म हो,
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकारी करने वालो पर जांच हो,
गौण खनीज का पुरा अधिकार ग्राम सभा को हो,

बस्तर संभाग मे निर्दोश हजारो आदिवासी को नक्सली या नक्सली सहयोगी बताकर जेल में बिना कारण बंदी बनाकर रखा गया, जिनका निष्पक्ष जांच हो ये विभिन्न मुद्दो को लेकर मुख्यमन्त्री मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा,,,
बालोद नगर संवाददाता फिलिप चाको,

सबसे फर्स्ट cgfirstnews.com

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!