मोहन निषाद 7247404772
जिला मुख्यालय बालोद के अंतर्गत डौडीं लोहारा विकासखंड जनपद के अंतर्गत ग्राम खरखरा जलाशय के तट पर बसा प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण ग्राम कोटेरा में जिला स्तरीय खरखरा मोंहदीपाट परियोजना जलाशय हाफ मैराथन दौड़ ग्राम कोटेरा के मिल्खा यूथ क्लब के युवाओं द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से 120 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया सुबह से ही ग्राम कोटेरा में ग्राम वासियों की उत्साह देखते ही बनी महिलाएं जिले के मेहमान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन व स्वागत के लिए कतारबद्ध थी बच्चों में काफी उमंग थी मानो गांव में त्यौहार हो जानकारी में बता दे की ग्राम कोटेरा के युवा खिलाड़ी वेट लिफ्टिंग में नेशनल पदक प्राप्त कर चुके है व इस ग्राम को खिलाड़ियों की नगरी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी,,मैराथन दौड़ की शुरुवात माधव गिरी गोस्वामी समाज सेवी व जनपद सदस्य डौडीं लोहारा द्वारा हरी झंडी दिखाई जिसमें सभी खिलाड़ियों ने 10किलोमीटर मैराथन दौड़ में अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसमें दो नन्हे बालक पूर्व जंघेल 9वर्ष व मयंक सिन्हा 11वर्ष बालक ने अपना जानदार प्रदर्शन कर ग्राम वासियों को मंत्रमुग्ध किया व बड़े बड़े खिलाड़ी को आश्चर्य चकित कर दिया व इस जिला स्तरीय हाफ मैराथन दौड़ में 10हजार की इनाम राशि रखी गई थी जिसमें प्रथम नितिश कुमार ग्राम कजराबांधा,,, द्वितीय –विरेन्द्र कुमार ग्राम नर्रा। तृतीय —भीखम कुमार नागाडबरी,,,, चतुर्थ —घनश्याम ठाकुर ग्राम जुंजेरा,,, पंचम –गिरिश कुमार गैंजी —छटवां—भोज राम नायक ग्राम मुड़खुसरा—सांतवा राजेश कुमार ग्राम बीजाभांठा –आंठवा नेमराय ग्राम बीजाभांठा,,,नवां—मिलन सिंह रीवागहन,, दसवां –किर्ती कुमार जवरतला रहेइस कार्यक्रम की अध्यक्षता भानुदेव दास साहू सरपंच ग्राम कोटेरा,, विशिष्ट अतिथि में कृष्ण कांत पवार जिला अध्यक्ष भाजपा,, देवलाल ठाकुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,,देवेंद्र जायसवाल पूर्व जिला महामंत्री ,,रूपेश सिन्हा मंडल अध्यक्ष,, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर व्ही के चौरका, बी एस ठाकुर ,,कौशल रात्रे ,गजेन्द्र डढ़सेना, खिमुक नेताम पूर्व सरपंच ,भुपेन्द्र यादव सचिव ग्राम कोटेरा ,टेमेश्वर श्री वास मंचस्थ थे जिला अध्यक्ष के सी पवार ने कहा की छोटे से ग्राम कोटेरा में इतना बड़ा आयोजन होना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है व गांव में सभी का सहयोग व ग्राम वासियों की भीड़ देखकर बहुत खुशी हो रही है व गांव में जिस प्रकार महिलाओं की सहभागिता खेल में देखने को मिली
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS