संवाददाता:-फिलिप चाको
बालोद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकिय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चिखली विकासखंड डौंडी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 1/12/ 2021 से 7/ 12 /2021 किया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री पीयूष सोनी जी मंत्री प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में डॉ. यू.के. मिश्र प्राचार्य शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी श्रीमती अहिल्या बाई रावटे सरपंच ग्राम पंचायत चिखली श्रीमती विनीता सैनी जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली श्री जागेश्वर जी श्री चंपालाल सागर श्री रामाधार साहू जी आदि ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आर. देशमुख सहायक अध्यापक ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.के. मेश्राम ने बताया की सात दिवसीय शिविर का थीम ष्ग्रामीण विकास के लिए युवाष्की जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्राम विकास के द्वारा स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास करना है।
थीम के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा ,बाड़ी तथा भारत सरकार की योजनाएं स्वच्छ भारत अभियान ग्राम विकास पर पूर्ण जोर दिया जा सके। शिविर में नियमित दिनचर्या के अंतर्गत प्रति दिवस प्रभात फेरी परियोजना कार्य बौद्धिक परिचर्चा खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्री पीयूष सोनी जी ने सभी स्वयंसेवकों को अपने उदबोधन में कहा की शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है जिसकी पूर्णता राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा होती है एवं सात दिवसीय शिविर हेतु अपनी शुभकामनाएं दीया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS