बिजली के बढ़े दामों पर चढ़ा राजनीतिक पारा:पूर्व मंत्रियों के साथ बिजली दफ्तर में भाजपा नेताओं का हंगामा; बोले- वादा था जनता के जेब में पैसे डालने का, लेकिन डाका डाल रही कांग्रेस

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधायक नंदे साहू, भाजपा के जिला अध्यच श्रीचंद सुंदरानी और सैंकड़ों नेता पहुंच गए बिजली ऑफिस। विपक्षी दल के इन नेताओं के जमावड़ा हुआ तो यहां सियासी हंगामा भी खूब हुआ। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात थी, झूमाझटकी भी हुई। सभी मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। डंगनिया के बिजली ऑफिस के बाहर काफी देर तक यही माहौल रहा। सभी ने बिजली के बढ़े दामों का विरोध कर, सरकार से इसे वापस लेने की मांग की।

जनता की जेब पर डाका
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा जनता की जेब में पैसा डालने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस जनता की जेब में अब डाका डाल रही है। पहले भी लगातार जनता की शिकायत थी कि बिजली बिल अनाप-शनाप आ रहा है। अब तो सरकार ने घोषित रूप से बिजली कि दर बढ़ा दी है। कोरोना काल की परेशानी से निकलने का प्रयास कर रही जनता के सिर पर यह एक नया भार आ पड़ा है । भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है। इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी ,सभी 16 मंडल पदाधिकारी, रायपुर ,बिरगांव, माना निगम के पार्षद, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे।

इस वजह से हंगामा
छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त की शुरुआत में ही झटका लग गया है। बिजली की दरों में 6 प्रतिशत यानी करीब 48 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है। यह दरें एक अगस्त से ही प्रभावी हो चुकी हैं। राज्य विद्युत नियामक आयाेग ने दरों में वृद्धि की सार्वजनिक घोषणा की है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयोग ने बिजली की औसत दर 6.41 रुपए प्रति यूनिट निर्धारित की है। पिछले दो वर्षों से यह दर 5.93 रुपए प्रति यूनिट थी।

जनता ठगा हुआ महसूस कर रही
बिजली के दाम बढ़ने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, बिजली दरों में वृद्धि से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है। वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। हर हाल में कांग्रेस को यह बढ़ोतरी वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा, बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस ने बिजली की दरें बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में केवल बिजली ही नहीं, रेत, सीमेंट आदि की कीमत भी आसमान छू रही हैं। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। जीवन भर की कमाई से पाई-पाई जोड़ कर हर व्यक्ति एक घर बनाने का सपना देखता है। यह सरकार उस सपने पर भी कुठाराघात कर रही है

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!