रायपुर 19 अगस्त 2021। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के PSO ने खुद को गोली मार ली है। कांस्टेबल का नाम विशंभर राठौर है, जो पिछले कई सालों से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था। आज सुबह विशंभर ने अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारी है। हालांकि उसने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है। कनपटी में गोली लगने के बाद तुरंत ही विशंभर की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक 36 साल के विशंभर राठौर पिछले कुछ सालों ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था। कल भी वो ड्यूटी पर आया था और मंत्री की सुरक्षा में तैनात था। आज सुबह उसने खुद के सर्विस पिस्टल से गोली मार ली।
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 24