भाजपा अजा मोर्चा मोर्चा की जिलाकार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन

प्रदेश की भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल

देश के इतिहास मे पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग के 12 सांसदो को मोदी मंत्रीमंडल मे मिला स्थान -पवन मेश्राम

नारायणपुर – जिला भाजपा कार्यालय मे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम ,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बस्तर संभाग सहप्रभारी टीकम टांडिया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण मरकाम,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रतन दुबे,भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चालकी की उपस्तिथि मे सम्पन हुई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पवन मेश्राम ने कहा की आज प्रदेश मे जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है,हर तरफ भय भ्रष्टचार का माहौल व्यापत है।आगे उन्होनें कहा की हम सभी लोग जब समाज मे जाये तो भूपेश बघेल के वादाखिलाफी,नकारापन,माता बहनो पर हो रहे अत्याचार प्रताड़ना व काली करतूतो को उजागर करे।वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजा वर्ग के लिए जो योजनाएँ बनाई है उसका लाभ भी हमारे वर्ग के अधिक से अधिक लोगो को मिले इसकी चिंता करे।देश के इतिहास मे पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग के 12 सांसदो को मंत्रीमंडल मे स्थान मिला जिसके लिये हम प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते है।बैठक को बृजमोहन देवांगन, टीकम टांडिया,नारायण मरकाम,संजय नंदी,रतन दुबे,मनोज चालकी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिस घोषणापत्र के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता मे आयी आज वे घोषणाये महज ढकोसला साबित हुई है।हम सभी को भुपेश सरकार की नाकामियों व केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुचाने का कार्य करना है।वही वक्ताओं ने आगे कहा संगठन मे शक्ती होती है और अजा मोर्चा की संगठन शक्ती को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है की आने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव मे निश्चित ही विजय श्री हासिल करेगे।सभा का संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलामहामंत्री राजू चिमंकर व आभार पीलू कचलाम ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेता जागेश्वर ठाकुर,जैकी कश्यप,नरेंद्र मेश्राम,भीम दुग्गा,प्रेमनाथ उसेंडी,अर्जून दुग्गा,देवगन नाग,धीरज मानिकपूरी,बसंत लावत्रे,महावीर नाग सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


संवाददाता :-ओमप्रकाश उसेण्डी

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!