संवाददाता :-ओमप्रकाश उसेंडी
नारायणपुर जिले– में लगातार बिजली बिल वृद्धि होने से, आम जनता पूरी तरह से परेशान है ,पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस की सरकार ने बिजली हाफ करने का वादा किया था ,यहां सिर्फ सत्ता पर आने के लिए ही जनता को गुमराह किया जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता पर आई तो बिजली हाफ करने के बजाए उल्टा हजारों रुपिये का बिल जनता को थमाने लगा, आज ऐसा हालत हुआ है की बिजली बार-बार गुल हो जाती है पर हर महीना रीडिंग चेक कर हजारों लाखों का बिजली बिल थमाया जा रहा है। बिजली बिल कम करने के बजाय उल्टा बढ़ा दिया, कांग्रेस सरकार ने हमें उल्टा पीछे पाषाण युग में ढकेल दिया चिमनी कैंडल लाइट बत्ती उपयोग करना पड़ रहा है। सरकार और स्थानीय विधायक को इसकी कोई चिंता नही आम जनता पूरी तरह से त्रस्त, युवा मोर्चा ने बिजली ऑफिस का घेराव किया ,
भाजपा के कार्यकर्ता बिजली का बिल बढ़ने से भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में कैंडल लाइट लेकर बिजली बिल माप कराने की गुहार लगाते हुए, बिजली विभाग का घेराव किया घेराव के पश्चात ,मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता भाजपा केदार कश्यप,भरत मटियार ,सहित भाजपा पदाधिकारी व समस्त युवा मोर्चा के ऊर्जावान युवा नेता शामिल रहे ,
कॉंग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. फिरोज खान ने भाजपा का दामन थाम लिया।
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप एवं जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई ,
वही फिरोज खान ने बताया है ,
कि मैं भाजपा की विकास नीति एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी की कार्यनीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहा हूँ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS