*भालुओं का शहर बना छत्तीसगढ़ का ये जिला, डर से घरों में दुबके लोग, चौपाटी में भी दहशत का माहौल

*भालुओं का शहर बना छत्तीसगढ़ का ये जिला, डर से घरों में दुबके लोग,

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन्य जीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब कांकेर शहर में ही लगातार बड़ी संख्या में तेंदुआ और भालू देखे जा रहे हैं. रविवार को भी कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में एक भालू घूमते नजर आया, हालांकि भालु ने किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन कांकेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अब शहरों में भी बड़ी संख्या में भालुओं के दिखने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से लगातार भालू इस मैदान में दिखाई दे रहा है ।

*भानूप्रतापपुर हाईस्कूल मैदान से लगा हुआ है चौपाटी*

भानुप्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में लगातार भालू की उपस्थिति नजर आ रही है वही हाई स्कूल से लगी हुई चौपाटी पर छोटे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ शाम को नाश्ता करने आते रहते हैं और ऐसे में वहां भालू की उपस्थिति से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है एवं लोग चौपाटी और घरों से निकलने में डर रहे हैं ।

*वन विभाग की लापरवाही*

वहीं शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है लेकिन वन विभाग भालू को रिहायशी बस्ती में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल शहर में भालुओं का पहुंचना अब आम बात हो गई है लेकिन अभी भानुप्रतापपुर में एक ही भालू ज्यादा दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में उनके हमले से बड़ा हादसा होने का भी डर बना हुआ है. लेकिन अगर कल के दिन पर कभी बड़ी संख्या में भालु दिखाई देने लगे तो क्या होगा ?
इन सब के बावजूद इसके वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!