मध्य प्रदेश: वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन लापरवाही हुई उजागर, सेकेंड डोज कोवैक्सीन की जगह लगा दी कोविशील्ड

पीड़ित संदीप सिंह

वैक्सीन लगने के बाद जब मैंने पूछा की मुझे मैसेज क्यों नहीं आया सेकेंड डोज का, तब कर्मचारी ने कहा कि आपको कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लग गई है.

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) द्वारा तीसरी लहर (covid third wave) की आशंका को देखते हुए प्रदेश में 25-26 अगस्त को दो दिवसीय वैक्सीनेशन महा अभियान (vaccination campaign) चलाया गया है. प्रशासन से लेकर नेता, समाजसेवी एकजुट होकर इस महाअभियान सफल बनाने की जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन वहीं स्वास्थ्य विभाग में कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो लापरवाही बरत रहें हैं. दरअसल महा अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित अंबेडकर पार्क वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ विभाग की बड़ी लापहरवाही सामने आई है.

यहां संदीप सिंह, सिख निवासी बलेहरा ने बताया की में अपनी सेकेंड डोज कोवैक्सीन की लगवाने आया था, पर मुझे लापरवाही के तहत कोविशील्ड वैक्सीन लगा दी गई.

गलत वैक्सीन लगने से कुछ हो गया तो कौन होगा इसका जिम्मेदार

मुझ से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने फर्स्ट डोज का सर्टिफिकेट भी मांगा गया था. मैंने सर्टिफिकेट कर्मचारियों को दे दिया था. वैक्सीन लगने के बाद जब मैंने पूछा की मुझे मैसेज क्यों नहीं आया सेकेंड डोज का, तब कर्मचारी ने कहा कि आपको कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लग गई है. संदीप ने आरोप लगाते हुए कहा की न जाने स्वास्थ विभाग में कैसे कर्मचारी बैठे हैं इनको यह भी पता नहीं है की लगना कोवैक्सीन थी और लगा दी कोविशील्ड. संदीप ने बताया की सेकेंड डोज कोविशील्ड वैक्सीन लगने बाद अगर मुझे कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

मरीज पर विशेष निगरानी रख रहे हैं हम

वहीं शिवपुरी सीएमएचओ कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि मैंने कोलारस बीएमओ से बोला है. बीएमओ उसकी जांच कर रही हैं. एक व्यक्ति के दो अलग अलग वैक्सीन के डोज लगने के बाद शरीर में अभी तक कोई साइड डिफेक्ट तो नहीं देखे गए है. बीएमओ को बोला गया है कि उनकी विशेष निगरानी रखे यदि उनको कोई प्रॉब्लम होतो. फौरन जिला अस्पताल में ले आएं. 1 महीने बाद एंटी बॉडी टेस्ट करा लेंगे. अगर एंटीबॉडी प्रॉपर बन गई होगी तो सेकेंड डोज की जरूरत नहीं है.

ये भी पढे़ं-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!