संवाददाता- अमर यादव
ग्राम पंचायतों का नाम
बसहा, उडागी, नीरतु, कुकदा,
मड़ई, जेवरा, एवं उनी में चल
रहे ग्रामीण विकास विभाग के
नरवा, मनरेगा, डीएमएफटी,
15वीं योजना एवं विभाग में
चल रहे सभी कार्यों का
निरीक्षण किया गया, संबंधित
एजेंसी को काम में तत्परता के
साथ गुड़वत्ता युक्त काम करने को निर्देशित किया गया, जनपद पंचायत मस्तूरी के कई ग्राम पंचायतों
में चल रहे सभी कार्यों का सतत निरीक्षण एसडीओ अमित बंजारे के द्वारा
किया जा रहा है मनरेगा मजदूरों को उचित कार्य मीले और ग्राम पंचायतो
को निर्माण कार्य में सुधार के निर्देश दिया गया।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 28