मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी मस्तिक संतुलन बिगड़ चुका है वे सतनामी समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी समाज ने जताई आपत्ति

संवाददाता:- अमर यादव

मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी मस्तिक संतुलन बिगड़ चुका है वे सतनामी समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी समाज ने जताई आपत्ति

दरअसल बिलासपुर सांसद अरुण साव और विधायक कृष्णमूर्ति बाँधी 22 नवम्बर को मस्तुरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में विकास कार्य के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे
जहाँ पचपेड़ी के गुरुद्वारा में कार्यकर्ता और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक बाँधी ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की

जहाँ ग्रामीण ने सांसद अरुण साव और विधायक कृष्णमूर्ति बाँधी से कीचड़ से भरे सड़क को देखने का आग्रह किया

सतनामी समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर सतनामी समाज के राजमहन्त राजेश्वर भार्गव ने आपत्ति जताई है
और मस्तुरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने इस टिप्पणी को लेकर घोर निंदा करते हुए विधायक बाँधी से स्तीफे की माँग की है

और भाजपा के मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने सतनामी समाज के ऊपर आपत्ती जनक भाषा का उपयोग किया जिसके विरुद्ध राजकुमार अंचल व दिलीप लहरिया के नेतृत्व में सतनामी समाज के द्वारा जोंधरा चौक मस्तूरी में बाँधी का पुतला दहन किया गया और डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की गई जिसमें प्रमुख रूप से
लखन टंडन, देवेंद्र कृष्णन, बादल खुटे, अशोक राजवाल, एनल घृतलहरे, रितुराज भार्गव, रघुराज भारती, प्रशांत बंजारे, मनीष कांत,प्रीतम खांडे, अश्वनी टंडन, नरेंद्र दिनकर, अक्षय टंडन, सुरेंद्र लहरें, पुष्पेंद्र राय, विकास मधुकर एवं सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!