मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी ग्राम रहाटाटोर , मनवा, कुकुरदी केरा ,मैं राष्ट्रवादी जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाल कर आर्थिक मंदी बढ़ती महंगाई के प्रति लोगों को जागरूक किया

अमर यादव की रिपोर्ट

मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में आज गुरुवार को ग्राम रहाटाटोर , से जन जागरण अभियान प्रारंभ कर मनवा, कुकुरदी केरा, होते हुए ग्राम पंचायत चिल्हाटी पहुंची जहां ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि मोदी सरकार ने पहले 3 काले कृषि कानून को पास किया और कायम रखा जब किसानों ने आंदोलन किया तो उनके ऊपर कहर बरसाना शुरू कर दिया जिसमें हजारों किसान शहीद हो गए जब किसान आंदोलन ने बड़ा रूप लिया और कांग्रेस ने आंदोलन का साथ दिया तब जाकर मोदी सरकार होश में आई है कृषि कानून को वापस लिया अन्नदाता किसानों की जीत हुई आने वाले चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना है आर्थिक मंदी युवा बढ़ती कम कमरतोड़ महंगाई का जिम्मेदार मोदी सरकार है हमारे प्रदेश के सरकार किसानों की सरकार है गरीबों की सरकार है छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के 36 वादे में 25 वादे को पूरा करने ₹2 में गोबर खरीदी एक रुपए में चावल देने सहित जुलाई से नवंबर तक निशुल्क आ चावल देने को बढ़ाकर 31 मार्च तक बढ़ाया यह हमारे छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि है कहां गया पदयात्रा के दौरान केंद्र सरकार की कूट नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए नजर आए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की उपलब्धता को बताया हमारी प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों की हितेषी है किसानों को सही समय में साथ देने वाली सरकार है किसानों मजदूरों माता बहनों का साथ देकर छत्तीसगढ़ राज्य के नाम रोशन कर रहा है हम जन जागरण के माध्यम से लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं जागो और ऐसी दोगले पन वाली झूठ बोलने वाले सरकार को उखाड़ फेंको तभी इस महंगाई रूपी भयंकर परिस्थितियों से निजात मिल पाएगी आज इस जन जागरण अभियान मैं मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय पूर्व विधायक दिलीप लहरिया साथ महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता खुटे, आरती ठाकुर, बिंदु जैयसी , पुत्तन दुबे ,लक्ष्मी यादव ,बादल कुटे, महामंत्री
शैल कुमार केवट, धनेश बांधे, ताराचंद वर्मा, भाऊ पाठक, वकील पटवा, गजपाल सिंह, संजय शर्मा ,प्रमोद यादव, पवन वर्मा ,प्रियंका, राजू तिवारी ,सहित क्षेत्रीय कांग्रेस जन शामिल रहे

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!