मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के ऊपर फिर लगे भ्रस्टाचार के कई गम्भीर आरोप जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन एव S D M मसतुरी से हुआ शिकायत

संवाददाता अमर यादव

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में रोजगार
सहायक डिगेश भारद्वाज ने 1. भैस डबरी तालाब, 2. कलेक्टर तालाब, 3. डबरी तालाब में हुए कार्य
गहरी करण एव गोड़ाडीह सामूदायिक शौचालय इन सभी कार्य में रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने न सिर्फ अपने मां नंदबाई अपने भाई जोसेप, भाई बह का फर्जी तरीके से बिना काम किये हाजरी डाला है बल्कि गांव के अन्य 133 प्रवासी मजदूरों के नाम हाजरी भरकर पैसा मनरेगा के पैसे का जमकर बंदरबांट किया है जिसमे फर्जी मस्टररोल भर कर पैसा निकाला है,एक ओर जहाँ पूरा देश प्रदेश कोरोना के कारण आपदा से जूझ रहा था और लोगो को राशन दो वक्त की रोटी के लिए गरीब परिवारों को सोचना पड़ रहा था पर इस विषम परिस्थिति में मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज आपदा को अवसर में बदलने में लगे थे और सैकड़ो गरीब परिवारों का हक़ मारकर अपना जेब भर रहे थे पर मस्तूरी जनपद पंचायत के तत्कालीन तकनिकी सहायक प्रवीण वस्त्रकार इन सभी कार्यो को आंख बंद कर के सपोर्ट कर रहे थे और अपने कमीशन के चक्कर में गरीबो का हक़ मार रहे थे मालूम हो की इससे पहले भी रोजगार सहायक पर कई बार गम्भीर आरोप लगे है पर अधिकारियो की मिली भगत से रोजगार सहायक को बार बार अभयदान मिल जा रहा है पर इस बार शिकायत सीधे जिला पंचायत बिलासपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से किया गया है जिसमे उन्हीने निष्पक्ष जाँच का भरोषा दिलाया है अब देखना होगा की इस जाँच से कितने कारनामे रोजगार सहायक के सामने आते है!

ये भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!