महिला सीनियर कबड्डी गोल्ड मेडल जीता जेबा खान

संवाददाता:- फिलिप चाको

महिला सीनियर कबड्डी गोल्ड मेडल


ग्राम डुमरडीह से जेबा खान महिला सीनियर कबड्डी मै गोल्ड मेडल जीता यह आयोजन ने संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया व नेपाल खेल फाउंडेशन और श्रीलंका खेल फाउंडेशन के🇮🇳🇳🇵 🇱🇰संयुक्त तत्वधान में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में 21 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक आयोजित हुआ और महिला सीनियर कबड्डी टीम कि प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीता व साथ ही जिसमें इंडिया टीम से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी ने प्रतिनिधित्व इंडिया का किया और सभी ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने वर्गों में दक्षता हासिल किया सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से मास्टर एथलेटिक्स में गए थे और यह खिलाड़ी नेपाल में अपना परचम लहराकर इंडिया का नाम रोशन किया वह छत्तीसगढ़ का वह दुर्ग जिले का नाम रोशन किया

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!