मां-भाई ने मिलकर लड़की को दी प्रेम विवाह की सजा, एक ने पैर पकड़े और दूसरे ने काट दिया गला; लाश के साथ सेल्फी भी ली

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गोलेगांव इलाके की रहने वाली एक 19 साल की लड़की का उसके भाई ने ही सर कलम किया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक बहन की हत्या कर भाई ने सेल्फी भी ली और फिर आंगन में कटे हुए सर को उछाल दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस हत्या में लड़की की मां भी शरीक रही. मां ने लड़की के पैर पकड़े और भाई ने सर कलम कर दिया. लड़की का जुर्म इतना था कि उसने प्रेम विवाह किया था.

यह घटना रविवार की है. लड़की का नाम कीर्ति ठोरे और उम्र 19 साल थी. जून में उसने घर से भाग कर शादी की थी. कीर्ति के इस फ़ैसले से भाई और मां के मन में नाराजगी थी. लेकिन यह नाराजगी इस हैवानियत और बेरहमी तक जाएगी, ऐसा कीर्ति ने सोचा ना था

बहन ने सोचा मां और भाई मिलने आए हैं, अगले पल का अंदाज़ा ना था

इसलिए जब कीर्ति की मां और भाई उससे मिलने रविवार को आए तो उसे अंदाजा नहीं था कि अगले पल क्या होने वाला है. उसने अपने छोटे भाई और मां को घर पर बैठाया और चाय बनाने अंदर चली गई.  इसके बाद उसके भाई और मां ने मौका देखते ही कीर्ति को पकड़ कर लिटा दिया. मां ने मजबूती से कीर्ति के पैर पकड़े और फिर भाई ने बहन का सर हंसिया से  अलग कर दिया. इसके बाद मां और बेटे घटनास्थल से फरार हो गए.

 ऐसा करेगा भाई, ऐसा करेगी मां, कीर्ति ने सोचा ना था

खबर मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसके बाद आरोपियों ने खुद ही वैजापुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली. आगे की जांच विरगांव पुलिस स्टेशन की पुलिस कर रही है. आरोपियों ने पुलिस को यही बताया कि वे उसके प्रेम विवाह से नाराज थे. हत्या किए जाने की बात कबूल करते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑनर किलिंग की इस घटना से पूरा इलाका सकते में है. इस बेरहम हत्या की खबर सुनकर पूरे महाराष्ट्र में खलबली मच गई है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!