गरियाबन्द जिले के ग्राम पंचायत खरिपथरा के आश्रित कोतरा डोंगरी , टेकेनपारा एवं कमारपारा का एक बड़ा सा नाला जो सालों से रोड़ा बन कर ग्रामीणों का सबसे बड़ा परेशानी का कारण बना हुआ है बरसात के दिनों में इस बड़ा सा नाला में भयंकर रूप से पानी गुजरता है दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाले होते है किसी की हिम्मत नहीं होता है कि इस पार से उस पार जा सके जिसके कारण यहाँ के सैकड़ो ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे एक गाँव से दूसरे गांव का संपर्क टूट जाता है, लोग अपने राशन लेने में असमर्थ हो जाते है, बच्चे स्कूलें नहीं जा पाते, आपातकाल स्थिति में अस्पताल जाना बड़ी चुनौती बन जाता है, इस तरह विभिन्न प्रकार परेशानी से लोग बरसात के दिनों में जूझते हैं
पिछले कई वर्षों से पुलिया के अभाव से लोग परेशान हैं आने जाने में भारी दिक्कतें आ रहा है ग्रामीण जान जोखिम में डालकर तेज धार वाली इस नदी को पार करने में मज़बूर है
जब बरसात का मौसम शुरू हो जाता है तब इन लोगों की समस्या बढ़ जाती है , इन्हें अपने ग्राम पंचायत तक बरसात के दिनों आवाजाही करना नशीब नही होता ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि उनके परेशानियों को सरकार समझे सालों से झेल रहे समस्या का निराकरण हो और जल्द से जल्द इस नाला में पुलिया का निर्माण हो जिससे कि आमजनों को इस बरसों पुरानी समस्या से निजात मिल सके
रिपोर्टर…. आदित्य बेहेरा गरियाबंद
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS