मैं उनके पवित्र विचारों को याद करता हूं,’ गुरु नानक जयंती पर पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने किया नमन

आज यानी 19 नंवबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) मनाई जा रही है. बता दें कि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 18 वर्ष करतारपुर साहिब में बिताए थे. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के पास स्थित तलवंडी गांव, जिसे अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है.इस मौके पर कई नेताओं ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, -श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं. न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि हमे प्रेरित करती है. गुरु नानक देव जी द्वारा दूसरों की सेवा करना भी हमारे लिए एक प्रेरणा है.

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’ न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी.

असमानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ना सिखाया’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘श्री गुरु नानक देव जी ने हमें गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना, हमारे समाज में असमानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ना सिखाया. उनके विचार आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. मैं उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!