मैं किसी पर भी भरोसा नहीं करता हूं, तालिबान पर विश्वास करने के सवाल पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रविवार को जब पूछा गया कि क्या वो तालिबान पर विश्वास करते हैं या नहीं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है. (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये देखना होगा कि तालिबान अपनी बात पर कायम रहता है या नहीं. साथ ही कहा कि तालिबान ने अब तक अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रविवार को जब पूछा गया कि क्या वो तालिबान पर विश्वास करते हैं या नहीं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है. उन्होंने एक रिपोर्टर से कहा कि मैं आप समेत किसी पर भी भरोसा नहीं करता, मैं आपसे प्यार करता हूं लेकिन ऐसे बहुत से लोग नहीं हैं जिन पर मैं भरोसा करता हूं.

तालिबान की कार्रवाई के भविष्य पर व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि तालिबान को एक मौलिक निर्णय लेना है. क्या तालिबान अफगानिस्तान के लोगों को एकजुट करने और प्रदान करने में सक्षम होने का प्रयास करने जा रहा है, जो सैकड़ों सालों से किसी एक समूह ने कभी नहीं किया है और अगर ऐसा होता है तो उसे आर्थिक सहायता, व्यापार और पूरे वेतन के मामले में अतिरिक्त मदद से लेकर हर चीज की आवश्यकता होगी.

साथ ही कहा कि वो ये निर्धारित करने के लिए वैधता की मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरे देशों की तरफ से मान्यता दी जाएगी या नहीं. उन्होंने अन्य देशों और हमसे कहा है कि कोई भी हमारी राजनयिक उपस्थिति को पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ा रहा है.

तालिबान ने अब तक अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि ये देखना होगा कि तालिबान अपनी बात पर कायम रहता है या नहीं. साथ ही कहा कि तालिबान ने अब तक अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. अब तक अमेरिकियों को अफगानिस्तान से गुजरने की अनुमति देने के संदर्भ में उन्होंने जो कहा है, उसका बड़े पैमाने पर पालन किया गया है. हम देखेंगे कि वो जो कहते हैं वो सच होता है या नहीं.

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!