मौसम के मिजाज बदलते ही बढ़ती ठण्ड में लोगो को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है ये नज़ारा बालोद में आज आम हो चला है

ब्यूरो चीफः- फिलिप चाको

मौसम के मिजाज बदलते ही बढ़ती ठण्ड में लोगो को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है ये नज़ारा बालोद में आज आम हो चला है मौसम के मिजाज़ बदलते ही ठण्ड ने भी अपने पूरे प्रदेश को और बालोद जिले को अपने कब्जे में ले लिया है,

एक ओर तेज बारिश ने धान ख़रीदी केन्द्रो के व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी वही हड्डी कपाने वाले ठण्ड ने लोगो को अलाव जला के रहने पे मजबूर कर दिया है, जिस तरह से मौसम ने रुख बदला उस से कई समस्याए सामने आएगी ना केवल धान का भीग जाना एक समस्या है बल्कि मौसम के बदलने से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जायेगा, इस संबंध में हमने नगर के प्रसिद्ध नरसिंह हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर तारेश रावटे से विशेष चर्चा की जिसमे उन्होंने ने कहा की ठण्ड में बुजुर्ग और बच्चो को विशेष ध्यान देना होगा

खान पान में सावधानी रखे आदि इस ठण्ड के बढ़ने से जहाँ एक और धान खरीदी के गति धीमी हो गयी वही समितियों की अव्यवस्था खुल कर देखने को मिली है जहाँ पर किशानो के गाढ़ी मेहनत की कमाई को इस बारिश ने भिगो दिया है, आप से इस ठण्ड में सी जी फर्स्ट न्यूज़ का आग्रह है की घर पर रहे सुरक्षित रहे, और सावधानी बरते

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!