ये तस्वीर तोयलंका पंचायत के कड़ामपारा जाने वाले रास्ते की है। इस मोहल्ले की महिला रतामी को गुरुवार रात सांप ने डस दिया। महिला घर में ही रातभर तड़पती रही। सुबह परिजन ने संजीवनी 108 को सूचना दी। यहां तक सड़क नहीं होने के कारण पीड़िता को खाट पर लिटाया और कंधे पर परिजन 4 किमी पैदल चले, तब जाकर मुख्यमार्ग पर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचे। फिलहाल महिला ठीक है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 13