जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको
एस पी अक्षय कुमार का दिखा नवनिहालों के प्रति सौम्य और दयालु स्वाभाव बच्चो को बिना जूते नंगे पाँव स्कूल जाता देख पसीजा आई पी एस का मन और स्कूल के मुखिया से बातचित कर बच्चो को नये जूते और मोज़े उपलब्ध करवाए गए और खुद स्वयं के व्यय पर नौनिहालों को जूता उपलब्ध करवाया और उन्की ख़ुशी में खुद शरीक हुये घोर नक्सल प्रभावित इलाके और महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे ग्राम देहले( अं.चौकी )प्राथमिक शाला में पहुँच कर ना केवल बच्चो को नये जूते दिए बल्कि अपने उद्बोधन से बच्चो को प्रोत्साहित भी किया और कहा खूब मन लगा के पढ़े और समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करे एस पी अक्षय कुमार का इस तरह का रूप एक ओर सामुदयिक पुलिसिंग को बढ़ावा दे रहा है वही लोगो के मन में पुलिस और न्याय व्यवस्था के प्रति भय खत्म हुआ और लगाव बढ़ा है, एस पी साहब का इस तरह से ग्रमीण इलाको पे दौरा और अपराधियों पर लगातार कार्रवाही पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है,
यातायात की समस्या और दुर्घटनाओं को कम करने स्वयं एस पी साहब ने अं. चौकी पहुँच युवाओ को किया जागरूक और बाटा हेल्मेट
IPS अक्षय कुमार के द्वारा अम्बागढ़ थाना क्षेत्र में यातायात जगरूकता अभियान के तहत सैकड़ों युवक युवतियों को हेलमेट बितरण किया गया और सड़क सुरक्षा हेतु शहरवासियो को एस पी के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन कराया गया
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में शहरवासियों की उपस्थिति दिखी जो की एस पी साहब को अपने बीच पा कर काफी संतुष्ट दिखे !